उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तीन युवकों की मौत, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दिन रविवार को कुएँ में उतरे तीन युवकों की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक बिसंडा थाना क्षेत्र के बड़ागांव में तीन युवक कुएं में गिरी चप्पल को निकालने के लिए कुएं में उतरे थे और तीनों ने अपनी जान गवां दी। गाँव में घटना का पता चलते ही पुलिस को बुलाया गया एवं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गाँव 40 वर्षीय किसान अनिल पटेल कुएं से अपनी चप्पल निकालने के लिए उस कीचड़ युक्त कुएं में उतरे और फिर बेहोश हो गये। बेहोश अनिल पटेल को बाहर निकालने के लिए 19 वर्षीय संदीप शर्मा और 21 वर्षीय बाला शर्मा भी कुएं में उतर गए और वह दोनों भी कुएं में बेहोश हो गये। गाँववालों ने तुरंत क्षेत्र पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीयों को घटना के बारे में सूचित किया। पुलिस के घटना स्थल पर पहुँचते ही तीनों को कुएं से निकाल कर इलाज के लिए बांदा जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया जहाँ परिक्षण के बाद चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों का कहना है, “ऐसा प्रतीत होता है कि कीचड़ युक्त कुएं में कोई ज़हरीली गैस रही होगी जिसके संपर्क में आते ही तीनों युवकों की मौत हो गयी जोकि एक चिंता का विषय है।”