अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

लाल किला ब्लास्ट का मुख्य आरोपी डॉक्टर निकला, फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ी साजिश का खुलासा

दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि धमाके का मुख्य आरोपी डॉ. मोहम्मद उमर है, जो फरीदाबाद के अल फलाह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर था।

10 नवंबर की शाम Hyundai i20 कार में हुआ धमाका लाल किला के पास नौ लोगों की मौत और बीस से ज्यादा घायल होने का कारण बना।

CCTV से पहचान पक्की

पुलिस ने बताया कि उमर वही शख्स है जो धमाके से पहले कार चलाते हुए कैमरे में दिखा। कार दोपहर 3:19 बजे पार्किंग में दाखिल हुई और 6:48 बजे बाहर निकली। कुछ ही मिनट बाद विस्फोट हुआ।

फरीदाबाद कनेक्शन

उमर, डॉक्टर अदील अहमद रदर का करीबी था, जिसे पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। रदर से मिले इनपुट पर फरीदाबाद में छापेमारी हुई, जिसके बाद उमर ने जल्दबाजी में हमला कर दिया।

कार की जांच से खुली साजिश

ब्लास्ट में इस्तेमाल कार कई लोगों के नाम पर चली — सलमान, नदीम, रॉयल कार जोन, आमिर, तारिक और फिर उमर तक पहुँची।
पुलिस मान रही है कि अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल ऑयल (ANFO) से विस्फोट कराया गया।

गिरफ्तारियां और जांच उमर की मां और दो भाइयों को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा है। दिल्ली पुलिस ने 13 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
फॉरेंसिक टीम डीएनए जांच से यह पता लगाएगी कि धमाके के वक्त कार कौन चला रहा था।

दिल्ली में अलर्ट

घटना के बाद राजधानी में हाई अलर्ट है। सभी बॉर्डर चेकपॉइंट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
चांदनी चौक बाजार 11 नवंबर को बंद रहेगा।

केस एनआईए को सौंपे जाने की संभावना

पुलिस ने UAPA की धारा 16, 18 और Explosive Substances Act के तहत मामला दर्ज किया है।
NIA इस केस को अपने हाथ में ले सकती है।

#RedFortBlast, #DelhiBlast, #BreakingNews, #FaridabadModule, #DelhiPolice, #NIA, #TerrorProbe, #NationalAlert, #IndiaNews, #SecurityUpdate,
@DelhiPolice, @NIA_India, @HMOIndia, @ANI, @PTI_News, @NewsWaveService

#RedFortBlast #DelhiBlast #BreakingNews #FaridabadModule #DelhiPolice #NIA #TerrorProbe #NationalAlert

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *