राष्ट्रीय

मां लक्ष्मी की कृपा: पीएम मोदी ने बजट के इशारे से विकसित भारत और विश्वास की ओर बढ़ने की दी उम्मीद

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह देवी लक्ष्मी से प्रार्थना करते हैं कि वे गरीबों और मध्यम वर्ग पर कृपा बरसाएं। उन्होंने कहा, “मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह बजट सत्र ‘विकसित भारत’ के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में नया आत्मविश्वास, ऊर्जा का संचार करेगा। इस सत्र में हमेशा की तरह कई ऐतिहासिक बिल पर सदन में चर्चा होगी और व्यापक मंथन के साथ वो राष्ट्र की ताकत बढ़ाने वाला कानून बनेंगे। विशेषकर नारीशक्ति के गौरव को पुन: स्थापित किया जाएगा।”

पीएम मोदी ने विकसित भारत का जिक्र करते हुए कहा, “ऐसे अवसर पर सदियों से हमारे यहां मां लक्ष्मी का स्मरण किया जाता है। मां लक्ष्मी हमें सिद्धी और विवेक देती है। समृद्धि और कल्याण भी देती है। मैं मां लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब एवं मध्यम वर्ग समुदाय पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे।”

उन्होंने युवा सांसदों के लिए इस सत्र को सुनहरा अवसर बताया और कहा, “आज जो 20-25 उम्र के नौजवान हैं, जब वे 45-50 के होंगे, तब वो विकसित भारत के सबसे बड़े बेनिफिशियरी होंगे।”

पीएम मोदी ने कहा, “इनोवेशन, समावेश और निवेश लगातार हमारी आर्थिक गतिविधि के रोडमैप का आधार रहे हैं। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।”

#Budget2025 #DevelopedIndia #PMModi #WomenEmpowerment #EconomicGrowth #Innovation #Inclusion #Investment #YouthEmpowerment #MaaLakshmi #HistoricBills

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *