बिहार चुनाव: किशनगंज में तेज़, मधुबनी में धीमी वोटिंग, पहली बार के मतदाताओं ने उठाए मुद्दे
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 122 सीटों पर औसतन 47.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। किशनगंज जिले की सीटों पर मतदान 51 प्रतिशत से अधिक हुआ, जबकि मधुबनी जिले में वोटिंग धीमी रही और अब तक केवल 43.39 प्रतिशत मतदान हुआ।
किशनगंज के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं ने अपनी बात रखी। BBC संवाददाता अभिनव गोयल के मुताबिक़, पहली बार वोट डाल रही आसिया परवीन ने कहा, “पहली बार वोट देकर बहुत अच्छा लगा। महंगाई बहुत ज़्यादा है, उसमें कुछ राहत मिलनी चाहिए। कमाई के मुक़ाबले घर का ख़र्च ज़्यादा है, ऐसे में मुश्किल होती है।”
दीपक ने कहा, “हर घर में बिजली और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए, स्कूलों में टीचरों की कमी है, उसे दूर करने की ज़रूरत है।”
कुंवर सिंह ने बताया, “यहां के मुद्दे शिक्षा और बेरोज़गारी के हैं। जो भी सरकार बने, वो फ़ैक्ट्री लगाए ताकि हमें दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में काम के लिए न जाना पड़े।”
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
#BiharElections2025, #BiharVoting, #Kishanganj, #Madhubani, #FirstTimeVoters, #Education, #Employment, #Inflation, @ECISVEEP, @BBCIndia, @NewsWave
