राष्ट्रीय

10 साल में दलित-आदिवासी अपराध बढ़े, खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देश में दलितों और आदिवासियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने NCRB (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 2013 से 2023 के बीच दलितों पर अपराध 46% बढ़े, जबकि आदिवासियों पर अपराधों में 91% की वृद्धि हुई है।

खरगे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ये आंकड़े सिर्फ़ अलग-अलग घटनाएं नहीं हैं, बल्कि भाजपा और RSS की सामंती सोच का खतरनाक प्रदर्शन हैं। उन्होंने हरियाणा में IPS अधिकारियों द्वारा जातिगत भेदभाव, हरिओम वाल्मीकि की प्रताड़ना, CJI पर हमला और भाजपा शासित राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में दलित बुजुर्ग महिला कमला देवी रैगर पर अत्याचार जैसी घटनाओं का जिक्र किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “ये घटनाएं संविधान, सामाजिक न्याय और समानता के मूल सिद्धांतों पर सीधा हमला हैं। दलित, पिछड़े, आदिवासी और वंचित समाज को डराकर दबाने की यह राजनीति लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक और कमजोर वर्ग इस बढ़ती हिंसा का खामियाजा भुगत रहे हैं, लेकिन सरकार इन पर आंखें बंद करके अपने ही तमाशों में व्यस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *