‘बजट के मुद्दे पर हम सरकार के साथ’- सीजेआई चन्द्रचूड
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार के दिन मुंबई के बांद्रा क्षेत्र में बम्बई उच्च न्यायालय के नए परिसर की आधारशिला रखी। समारोह में सीएम एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पंवार भी शामिल हुए। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मौका पर कहा कि, “इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट्स के न्यायधीश अपना काम पूरी स्वतंत्रता से करते हैं हालांकि, अदालत के बजट और इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात पर हम सरकार के साथ खड़े हैँ। यह न्यायाधीशों के लिए निजी प्रोजेक्ट्स नहीं हैं।”
समारोह में शामिल मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, “नए बुनियादी ढांचे या अदालतों के डिजिटलीकरण आदि जैसे किसी अन्य परियोजना की बात में सरकार सदैव न्यायपालिका का समर्थन करेगी।” मुख्यमंत्री ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर भी जोर दिया और कहा कि, “सरकार ने महिलाओं के लिए त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रणाली को मजबूत किया है।”
साथ ही जानकारी के मुताबिक, उच्च न्यायालय के नए परिसर की कई सुविधाएं जो मौजूद होंगी उनके बारे में भी बातचीत हुई जिसमें विशाल अदालत कक्ष शामिल होगा और न्यायाधीशों और रजिस्ट्री कर्मियों के लिए भी कक्ष होने वाला है। परिसर में एक मध्यस्थता केंद्र, एक सभागार, पुस्तकालय तथा कर्मचारियों, वकीलों और वादियों के लिए अनेक सुविधाएं भी मौजूद होंगी।