CM विष्णुदेव साय की साहसिक पहल: ओडिशा की मदद से बाढ़ से बचाए गए 2 दर्जन से अधिक गांव
लगातार हो रही बारिश के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से हीराकुंड बांध से पानी छोड़ने का अनुरोध किया था। इस पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए, सीएम माझी ने संभावित बाढ़ आपदा को टालने के लिए हीराकुंड बांध से पानी छोड़ा, जिससे छत्तीसगढ़ के दो दर्जन से अधिक गांवों को राहत मिली।
हीराकुंड बांध से पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ की चपेट में आने वाले गांवों को काफी राहत मिली है। पिछले सालों की भीषण बाढ़ की तुलना में इस साल स्थिति काबू में रही। सीएम विष्णु देव साय ने ओडिशा के सीएम माझी का आभार जताते हुए कहा कि यह दोनों राज्यों के हितों में लिया गया एक महत्वपूर्ण निर्णय था।
शिवनाथ नदी में फंसे 50 से अधिक लोगों को राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) की टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। भारी बारिश के चलते बस्तर समेत कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं और कई गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
जल संसाधन विभाग के एसडीओ भूपेंद्र सवनानी ने जानकारी दी कि चार प्रमुख बांधों के गेट खोल दिए गए हैं ताकि महानदी में अतिरिक्त पानी छोड़ा जा सके। गंगरेल बांध से भी 25,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे निचले इलाकों के लोगों को सचेत किया जा रहा है।
#ChhattisgarhFloods, #HirakudDam, #OdishaSupport, #VishnuDevSai, #FloodRelief, #SDRFRescue, #MahanadiWater, #BastarFlood, #ChhattisgarhNews