MAHAKUMB 2025: गंगा में छलांग लगाने वाला सिंगर बना महाकुंभ का सुर सम्राट, अब सुरों से रचेंगे आध्यात्मिक समां
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज़ पूरी भव्यता के साथ हो चुका है। यह आयोजन न केवल देश बल्कि दुनिया भर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम पर आ रहे हैं। इस बार महाकुंभ में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर भी अपने सुरों का जादू बिखेरने वाले हैं।
सनातनी परिधान, गले में कंठी माला और भक्ति में डूबे कैलाश खेर 23 फरवरी को महाकुंभ के मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कभी कैलाश खेर की जिंदगी इतनी संघर्षपूर्ण थी कि उन्होंने गंगा में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की थी।
गंगा किनारे जीवन खत्म करने का लिया था फैसला
कैलाश खेर का जीवन हमेशा से आसान नहीं रहा। एक समय ऐसा भी था जब गरीबी और संघर्ष ने उन्हें तोड़ दिया था। खुद कैलाश ने बताया था कि जब वे महज 21 साल के थे, तो डिप्रेशन के चलते उन्होंने ऋषिकेश में गंगा नदी में कूदकर अपनी जान लेने का प्रयास किया।
कैलाश ने एक इंटरव्यू में साझा किया था, “मैं बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था। आर्थिक तंगी के कारण कम उम्र में ही मैंने काम करना शुरू कर दिया था। लेकिन जिंदगी में संतोष नहीं था। 20-21 साल की उम्र में मैंने पुजारी बनने के लिए ऋषिकेश जाने का फैसला किया। वहां मुझे मन की शांति नहीं मिली, और धीरे-धीरे डिप्रेशन हावी हो गया। एक दिन मैंने गंगा में छलांग लगाई, लेकिन वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मुझे बचा लिया। उसके थप्पड़ और अपने आत्ममंथन ने मेरी जिंदगी बदल दी।”
संघर्ष से स्टारडम तक का सफर
कैलाश खेर ने जिंदगी के उस कठिन दौर को पीछे छोड़ते हुए मुंबई का रुख किया। वहां संघर्ष तो बहुत किया, लेकिन उनकी मधुर आवाज ने फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें अलग पहचान दिलाई। 225 से अधिक फिल्मों में गाए गाने और उनकी अद्वितीय शैली ने उन्हें संगीत जगत का सितारा बना दिया।
महाकुंभ में बिखेर रहे भक्ति की छटा
इन दिनों कैलाश खेर महाकुंभ में अपनी भक्ति और श्रद्धा के साथ शामिल हो रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने महाकुंभ से तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं, जो उनके फैन्स के बीच काफी वायरल हो रहे हैं। कैलाश का कहना है कि यह आयोजन उनके लिए आध्यात्मिक और व्यक्तिगत रूप से बेहद खास है।
#Mahakumbh2025, #KailashKher, #TriveniSangam, #BollywoodSinger, #SpiritualJourney, #HinduFestivals, #KumbhMela